पूरे देश के साथ खंडवा में प्रारंभ हुआ आस्था, पुनरुत्थान और अखंडता का प्रतीक सोमनाथ स्वाभिमान पर्व।
जिला अध्यक्ष महापौर विधायक सहित श्रद्धालुओं ने प्राचीन सूरजकुंड शिव मंदिर में की पूजा अर्चना।
खंडवा। जिला मुख्यालय खंडवा में भाजपा संगठन द्वारा समाजजनों की उपस्थिति में सोमनाथ स्वाभिमान पर्व 2026 पूजा भक्ति और आस्था के साथ प्रारंभ हुआ। सोमनाथ
स्वाभिमान पर पर्व भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना के पुनरुत्थान का प्रतीक है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पूरे जिले में यह पर्व मनाया जा रहा है शनिवार को जिला मुख्यालय खंडवा में भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जनप्रतिनिधि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ समाज जनों की उपस्थिति में सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ पर खंडवा के ऐतिहासिक सूरजकुंड वार्ड स्थित प्राचीन सुर्वेश्वर शिव मंदिर में देवाधिदेव महादेव का जल से अभिषेक कर पूजा अर्चना एवं ओम नमः शिवाय के जाप के साथ आरती की गई। प्रवक्ता सुनील जैन बताया कि मुख्य रूप से 1950 में गुजरात में स्थित तीर्थ सोमनाथ मंदिर के पुन निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा की ऐतिहासिक घटना की याद में यह पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर ने कहा कि सदियों के आक्रमणो के बाद हमारे वीर पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के संकल्प से सोमनाथ मंदिर का पुन: जिर्णोद्धार कर प्रतिष्ठित हुआ, यह पर्व भारतीय अस्मिता गौरव और स्व के भावों को जागृत करने का उत्सव है, सोमनाथ मंदिर ने संघर्ष के बाद अपने गौरव को प्राप्त किया है, इस चेतना को जागृत करने के लिए देशभर में शिव मंदिरों में पुजा अर्चना ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप किया जा रहा है, श्री तोमर ने समाज जनों के साथ ही कार्यकर्ताओं से कहा कि इस पर्व के दौरान शिवालयों में विशेष पूजा,सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्याख्यान, समरसता के कार्यक्रम किए जाएं, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सूरज कुंड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित पूजा अभिषेक के इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष तोमर के साथ महापौर अमृता अमर यादव, खंडवा विधायक कंचन तनवे, धर्मेंद्र बजाज, सुधांशु जैन, तपन डोंगरे, पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा , प्रवक्ता सुनील जैन मंगलेश तोमर प्रमिला शर्मा, रक्षा प्रजापति, प्रशांत मिश्रा, मंगलेश तोमर, भारत पटेल प्रदीप यादव, स्नेहा पाराशर, संतोष सारवान, यशदीप चोरै, भावेश बिल्लोरे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
