किसानों के बकाया भुगतान को लेकर हटा कृषि मंडी में अनिश्चितकालीन धरना, किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान पहुंचे।

0
18

किसानों के बकाया भुगतान को लेकर हटा कृषि मंडी में अनिश्चितकालीन धरना, किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान पहुंचे।IMG 20260112 WA0054

हटा/ किसानों की जायज मांगों को मजबूती देने एवं सरकार का ध्यान किसानों की गंभीर समस्याओं की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान का आज हटा कृषि मंडी में आगमन हुआ। किसानों का महीनों से उपार्जन का बकाया भुगतान नहीं होने के कारण वे आर्थिक तंगी और भारी परेशानियों से जूझ रहे हैं। इसी अन्याय के विरोध में किसानों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
धरना प्रदर्शन के दौरान मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं समस्त कांग्रेसी जनों ने एसडीएम हटा के माध्यम से कलेक्टर श आलोक जैन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भावांतर की राशि शीघ्र किसानों के खातों में डाले जाने की मांग की गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि 15 तारीख के बाद भी राशि का भुगतान नहीं किया गया तो जिला स्तर पर व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन राजा पटेरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानक पटेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष योगेश गोलू सराफ, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री परम यादव, प्रदीप पटेल, ब्लॉक किसान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीनदयाल पटेल, मोनू पटेरिया, महेंद्र राय, श् राजेश यादव, श्री नाना देशमुख, श्री शंकर बर्मन, श्री भूपेंद्र अजवानी, राव लखन सिंह, शोभित पटेल, वीरेंद्र उपाध्याय, श्री हाकम सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान साथी एवं कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा की जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिलेगा, तब तक यह आंदोलन पूरी मजबूती के साथ जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here