BJP मंत्री विजय शाह के प्रयास से खंडवा जिले की जनजातीय विद्यार्थियों के लिए बड़ी सौगात।
खंडवा। जनजाति कार्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के संवेदनशील एवं दूरदर्शी नेतृत्व में आकांक्षा योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु बड़ा निर्णय लिया गया है।अब खंडवा जिला भी योजना में शामिल होगा। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पहली बार खंडवा जिले के जनजातीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपने ही जिले में JEE, NEET एवं CLAT जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं की कोचिंग का अवसर मंत्री कुमार विजय शाह के प्रयासों से मिलेगा। सुनील जैन ने बताया कि पहले यह सुविधा सीमित जिलों तक थी,अब खंडवा को सम्मिलित कर विद्यार्थियों को समान अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। यह निर्णय खंडवा जिले के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और शिक्षा के क्षेत्र में सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह जी का हार्दिक आभार जिनके प्रयासों से खंडवा जिले के छात्र- छात्राओं को यह सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ।
