मनचाही फीस वृद्धि को लेकर विद्यार्थी परिषद ने किया पूनम चंद गुप्ता कॉलेज में किया प्रदर्शन,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खण्डवा नगर मंत्री दिपांशु पटेल ने बताया कि नगर के पूनमचंद गुप्ता महाविद्यालय में कई प्रकार की अनियमितता चल रही है जैसे कॉलेज प्रशासन द्वारा मनचाही फीस वसूली जा रही,शिक्षा परिसर में निजी होटल संचालित हो जिसके कारण कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है एवं उस निजी होटल को महाविद्यालय परिसर से हटवाई जाए ,महाविद्यालय परिसर में पीने के पानी की उतम व्यव्स्था की जाए एवं महाविद्यालय परिसर बंद पड़े वाटर चिल्लर का सुधार करवाया जाए ,परिसर में जर्जर पडी छत को सुधरवाया जाए ,आर्ट एवं क्राफ्ट की क्लास लगाने हेतु कक्ष की उचित व्यवस्था करवाई जाए , परिसर में बाथरूम की व्यवस्थित साफ़ सफाई करवाई जाए ,स्पोर्ट्स क्लास के लिए अलग से लेक्चर लगवाया जाए ,महाविद्यालय परिसर में नियमित साफ़ सफाई कारवाई जाए ,महिला सुरक्षा कर्मी की व्यवस्था कारवाई जाए , छात्राओं की बाथरूम में साफ़ सफाई के लिए महिला सफाई कर्मी की उचित व्यवस्था करवाई जाएँ , कॉलेज के गार्ड द्वारा छात्रों के साथ बदतमीजी की जाती हैं इन सभी समस्याओं को लेकर जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता महाविद्यालय में प्रवेश करते हैं तो महाविद्यालय के गार्ड द्वारा उन कार्यकर्ताओं को रोका जाता व छात्रा कार्यकर्ता के साथ बदतमीजी की जाती है इस से नाराज होकर कार्यकर्ताओ द्वारा नारे बाजी कर लगभग 1 घंटे तक प्रदर्शन किया गया इसके बावजूद भी जब महाविद्यालय प्रशासन नहीं जागा तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं महाविद्यालय के एक छात्र को कुंभकरण रूपी महाविद्यालय प्रशासन बना दिया जिसे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उस कुंभकरण रूपी महाविद्यालय प्रशासन को जगाने का काम किया इसके तत्पश्चात भी कोई महाविद्यालय का जिम्मेदार ज्ञापन लेने नहीं आया तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता महाविद्यालय डायरेक्टर से बात करने के लिए अड़ गए डायरेक्टर के आने के बाद ही कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी डायरेक्टर द्वारा आश्वासन दिया गया कि आपकी मांग को जल्द पूरा किया जाएगा एवं महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौपा इस दौरान अभाविप खण्डवा विभाग संयोजक हर्ष वर्मा, विभाग छात्रा प्रमुख ज्योति यादव, जिला संयोजक अजय बंजारे, खण्डवा भाग संयोजक खुशी तंवर, नगर सह मंत्री सिद्धी पाराशर व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद रहे।
