स्वर्गीय एम.एम. खान साहब एकदिवसीय जिला स्तरीय डायरेक्ट वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न

*महाराणा प्रताप क्लब बना विजेता, रोहित सिंह रहे हीरो ऑफ द टूर्नामेंट*
————————————–
*खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क ही सच्ची जीत है।*
*श्री भगवानदास सबनानी*
भोपाल – स्वर्गीय एम.एम.खान साहब की स्मृति में एकदिवसीय जिला स्तरीय डायरेक्ट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन पुलिस रेडियो क्लब, दूरसंचार मुख्यालय भोपाल में किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी एवं पुलिस रेडियो में पदस्थ डीआईजी रियाज इकबाल डायरेक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सुबोध श्रीवास्तव राधेश्याम भार्गव कैलाश तवानी महासचिव रोहित सिंह एवं आनंद शुक्ला सतीश धर्मेंद्र सचिन आरके जोशी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रमेश तिवारी द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में झीलों की नगरी भोपाल की कुल 10 टीमों ने सहभागिता की। फाइनल के रोमांचक मुकाबले में महाराणा प्रताप क्लब ने नगर निगम भोपाल की टीम को 21/19 एवं 21/20 से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में पहली बार भाग ले रही नगर निगम भोपाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों, खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों का दिल जीत लिया। उत्कृष्ट खेल के लिए नगर निगम भोपाल टीम के कप्तान रोहित सिंह को “हीरो ऑफ द टूर्नामेंट” के खिताब से सम्मानित किया गया। एवं महाराणा प्रताप क्लब के खिलाड़ी संदीप फौगाट को बेस्ट शूटर के किताब से नवाजा गया ।
विधायक भगवानदास सबनानी ने सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क ही सच्ची जीत है। वर्तमान समय में खेलों का महत्व बड़ा है, सरकार भी खिलाड़ियों और खेलों के लिए हर संभव मदद करती है और खेलों का आयोजन कर उन्हें बढ़ावा देती है अभी हाल ही में खेलो इंडिया महोत्सव आयोजन कर खेलों को बढ़ावा दिया गया है।
डीआईजी रियाज इकबाल मुख्य संरक्षक सुबोध श्रीवास्तव राधेश्याम भार्गव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रमेश तिवारी सुरेश वरिष्ठ पत्रकार नवीन जोशी विक्रम अवॉर्ड से सम्मानित हेमलता तथा नगर निगम टीम की मैनेजर हिमांशी चौबे ने आयोजन समिति एवं सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी।
